राजीव गांधी की जंयती मनाई

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि राजीव गांधी अदभूत व विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे उनके द्वारा देश ने कई उपलब्धिया हासिल की। उन्होंने पूरे देश का दौरा किया लोगो की समस्याओं ओर आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया। हर क्षेत्र हर समुदाय हर भारतीय की स्थिति को समझा। उन्होंने युवा भारत की असीम युवा उर्जा को पहचाना और उसे देश के लिए एकत्रित करने का कार्य किया ।देश के अशांत क्षेत्रो मे शांति लाई। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने संबोधित करते हुए कहा की राजीवजी ने पंचायती राज एवं नगर पालिकाओ को उनका उचित स्थान दिलाने की दशा मे अथक प्रयास किया। उन्हें विज्ञान ओर प्रौद्योगिकी क्षमता में अटूट विश्वास था परन्तु उन्होंने यह जोर दिया कि उनका इस्तेमाल गरीबों-वंचितों और आम आदमी के लिए होना चाहिए ।कार्यक्रम को कांग्रेस नेता राकेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि राजीव जी सूचना क्रांति के लिए देश के द्वार खोले जिस कारण देश के युवाओ को अभूतपूर्व अवसर मिले। राजीवजी अपने सपनो का भारत देखने के लिए जीवित तो नही है परन्तु अपनी विशिष्ट छाप पार्टी के घोषणा पत्र में छोड़ गए। यही हमारी अगली वित्तीय नीतियो ने हमारे समाज ओर अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान की। इसके बाद के वर्षो में हमारी पार्टी ने सबसे मुश्किल समय को देखा हमारे अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न खड़े हो गए थे फिर भी हम लड़े ओर अपने आदर्शो को पूर्ण स्थापित किया ओर अनेक विपरीत परिस्थितियों को बदला है और आने वाले समय मे भी पार्टी को मजबूती प्रदान कर देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। राजीव जी आधुनिक भारत का निर्माण करना चाहते थे मगर देश विरोधी ताकतो ने कुशल नेतृत्व का दमन कर दिया ओर देश ने एक नेक, युवा, ईमानदार नेता को खो दिया। इस अवसर पर पार्षद मनीष बघेल, आनंद चौहान, कमालुद्दीन शेख, फरजमान खान, रालु वसुनिया, जितेंद्र धामन, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोइनुद्दीन सैयद, शम्मी खान, हरीश पंचाल, रुसमाल मैडा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने किया व आभार वरिष्ठ पार्षद लक्ष्मण राठौर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.