इको फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
प्रकृति एवं जल प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाए संयुक्त प्रयास कर रही है। चुकी मिट्टी की प्रतिमाएं जल में घुलनशील होती एवं जलीय जीवों को भी नुकसान नही पंहुचाती है जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं अघुलनशील होगा जल व जलीय जीवों के लिए हानिकारक होती है पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की इसी पहल में प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाएं लायंस क्लब एवं नगर विकास समिति थांदला संयुक्त रुप से मिट्टी के गणेशजी प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 अगस्त को करेगा। प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चे व नगर का हर वर्ग प्रतिभागी बन सकता है। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार भी रखे गये है। प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें इको फ्रैंडली गणेश प्रतिमाए बनाने हेतु प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाई गई प्रतिमाए व क्लब एवं समिति द्वारा बनाई जाने वाली मिट्टी की इको फ्रेंडली मूर्तियां नगर में घरों में वितरित की जाएगी।