मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शासकीय उत्कृष्ट उमावि थंादला में उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर एवं अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित नगर परिषद थांदला के अध्यक्ष बंटी डामोर, विशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्य नारायण दर्रो की उपस्थिति में बीएसडब्लू तृतीय वर्ष के छात्रों हेतु किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजली अर्पित कर दीप प्रज्जलित किया गया। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य एमसी गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। प्राचार्य एमसी गुप्ता द्वारा बीएसडब्लू के तीनों वर्ष के छात्रों द्वारा की गई योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात भाजपा युवा मोचा के अध्यक्ष संजय भावर द्वारा छात्रों को विस्तार से योजनओं के बारे में बताया गया। मप्र शासन द्वारा नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा हेतु सराहनीय कार्य करने हेतु विकास खंड समन्वयक वर्षा डोडियार को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर परिषद बंटी डामोर द्वारा समस्त छात्रों को योजनाओं के बारे में बताते हुये शुभकामनाएं दी। एसडीएम दर्रो द्वारा छात्रों जिम्मेदारी का भाव पैदा करते हुये प्रोत्याहित किया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए निचले स्तर तक समस्त योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया और छात्रों नेतृत्व के गुण पैदा करने हेतु अनेक उदाहरण देते हुय गंभीरतापूर्वक मुख्यमंत्री के आदेशों को यथावत लागू करने हेतु जोश पैदा किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधान पाठक संजय धानक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विकास खंड समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा किया गया समस्त मार्गदर्शक का भरपूर सहयोग रहा।