झाबुआ लाईव के लिए झकनावदा से जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट….
.चार दिन पहले पहले वाहन चैकिग के दौरान पकडी गई बिना नंबर कि पल्सर गाडी जो आरोपी अपनी बताकर अपने राजनैतीक आकाऔ के दम पर.पुलीस को चमकाकर निकल जाने के फिराक मे था.पुलीस को चमकाना ही भारी पड गया.पुलीस ने नेताऔ के फोन कि बात नही मानी तो मनी से दबाने का प्रयास किया पंरतु पुलीस को दबाने का प्रयास किया.लेकिन नैताऔ के फोन आने के बाद पुलीस भी पैसे मे तौड करने से डरी और कडी पुछताज मे उक्त गाडी किसी सरदारपुर निवासी किसी राहुल से लेना बताया.चौकी प्रभारी झिरमल सापल्या ने झाबुआ लाईव को बताया कि बाईक सवार आरोपी से पुछताज मे बताया कि पल्सर गाडी राहुल गवली निवासी.सरदारपुर से पन्दह हजार मे खरीदना बताया और सात हजार नगद देकर गाडी लाया.मतलब अस्सी हजार कि गाडी मात्र पन्दह हजार मे..फिर पुलीस ने सरदारपुर निवासी राहुल कि तलास कि तो वह फरार हो गया.झकनावदा पुलीस ने आरोपी अनिल पिता अशौक उर्फ पप्पु मोर्य गवली उम् 20वर्ष निवासी गवली मोहल्ला थाने के पिछे थांदला पर चौकी झकनावदा मे धारा 41(1/102जाफो)379कि आईपिसी कि धारा मे कारवाही कर मोटरसाईकल जप्त कि गई.जप्त मोटरसाईकलकि चोरी कि रिपोर्ट थाना खजराना इंदौर मे दर्ज होना पाया गया है.पुलीस ने अगी्म कारवाही हेतु इंदौर पुलीस को सुचना दे दी है.