मोदी के सिद्धांत से उलट बीजेपी उम्मीदवार ने पहनी ” टोपी “

0

अलीराजपुर Live डेस्क के लिए मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

क्या वोटों की खातिर बीजेपी अपने सिद्धांतों से भी समझोता कर लेती है ? यह सवाल आज अलीराजपुर मे उस समय खड़ा हुआ जब नगर पालिका अलीराजपुर के लिए बीजेपी उम्मीदवार भदु पचाया ने बहारपुरा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नमाज पढ़ बाहर निकले मुस्लिम मतदाताओ का अभिवादन उनकी इबादत टोपी पहनकर स्वीकार किया हालांकि इस दोरान बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशी संतोष थेपडिया बिना इबादत टोपी के नजर आए । इस नजारे के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या बीजेपी अपने आईडियल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह वाकया भूल गयी जिसमें मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने अपने सद्भावना उपवास के दोरान इबादत टोपी पहनने से एक मोलाना साहब को इंकार कर दिया था बाद मे मोदी ने सफाई मे कहा था कि वह सभी धर्मो का आदर करते है लेकिन इबादत के प्रतिको का इस्तेमाल राजनीति मे नहीं होना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.