शिव मंदिर पर लगा भक्तो का तांता

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
भगवान शिव की आराधना का माह सावन का दूसरा सोमवार भी विशेष योग में मना। इसके चलते शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया गया। शिवलिंग का अलग.अलग रूपों में शृंगार किया गया। भगवान शिव के अभिषेक से हर तरह के रोग और भय दूर हो जाते है। इसी के तहत दूसरे सावन सोमवार पर खट्टाली की आस्था के प्रतीक पुलिस चौकी के समीप महाकालेश्वर मन्दिर, हथनी तट स्थित सिधेश्वर महादेव मंदिर तथा फुलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।
यहां लगा भक्तो का तांता-
श्रावण के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों पर भक्तो का तांता अलसुबह से लगा रहा। सभी शिवालय ओम नम: शिवाय के जाप से गूंज उठा। सावन में भोलनाथ की आरधना की जाती हैं। भूतेश्ववर महादेव आदि शिवालयों में भक्तों की संख्या सुबह से देखने को मिली। मंदिरो में सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ बेलपत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु नजर आए। श्रंगार में इनका रहा सहयोग शिव मंदिरों के श्रृंगार में कैलाश परवाल, जयेश मालानी, धनराज राठौड़, प्रदीप पवार, वीरभद्र सिंह आदि का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.