राष्ट्रपति चुनाव मे ” सोनिया गांधी ” ने सांसद कांतिलाल भूरिया को दी यह अहम “जिम्मेदारी

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

पूव॔ केंद्रीय मंत्री ; पूव॔ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष & मोजूदा सांसद वरिष्ठ आदिवासी राष्ट्रीय नेता कांतिलाल भूरिया का कद एक बार फिर दिल्ली दरबार मे बढा है इसके संकेत लगातार मिल रहे है पहले सांसद भूरिया को आदिवासीयों की समस्याओ के लिए आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक मे राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण बातें रखने के लिए बुलाया ओर उसके बाद भूरिया को मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन मे सक्रिय होते देखा गया ओर अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भूरिया को तत्काल दिल्ली तलब किया है जहां पहुंचकर उन्हे यूपीऐ की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार ” मीराकुमार” का प्रस्तावक बनने को कहा गया है यह भूरिया के लिए बडी उपलब्धी मानी जा रही है क्योकि एनडीए की ओर से खुद प्रधानमंत्री मोदी ; अमित शाह ; सुषमा स्वराज जैसै नेता प्रस्तावक बने है उसी तरह के राजनीतिक घटनाक्रम मे कांग्रेस की ओर से ” आदिवासी नेता के रुप मे कांतिलाल भूरिया ” को प्रस्तावक बनाने के कई मानने है । सबसे बड़ा महत्व यह है कि कांतिलाल भूरिया को खुद 10 जनपथ ने इस काम के लिए चुना है ओर चूंकि भूरिया आदिवासी वग॔ के राष्ट्रीय नेता है ओर उनकी ओर से प्रस्ताव पेश करने का मायना यह है कि एक दलित उम्मीदवार के सम॔थन मे आदिवासी नेता के प्रस्तावक बनने के कई मायने है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.