झाबुआ लाईव के लिए तारखेडी से. प्रदीप सिह तारखेडी कि रिपोट॔ .॥..गरवाखेडी मे मकान पर अतिकमण को लेकर समाज विशेष वगे के लोगो ने दशरथ लोधा के घर के अंदर घुसकर मारपीट कि जिसमे छह लोग गंभीर घायल हुए जिन्हे उपचार के बाद पेटलावद रेफर किया गया है..फरियादी भरत लोधा और दशरथ लोधा ने झाबुआ लाईव को बताया कि कैलाश जानी हमारे घर के सामने कि जमीन पर अतीकमण कर रहा था जिसकी शिकायत पंचायत तहसील एंव झकनावदा चौकी पर की थी..तो वकील ने अतिकमण वाली जगह का फोटो मंगवाया था तो हमने फोटोगाऱ्शातिलाल को लेकर गरवाखेडी पहुचे तो लेखन पिता उंकारलाल जानी आया और जान से मारने कि धमकी देने लगा.उसके बाद हम लोग दशरथ के घर मे चले गये.वहां लेखनजानी राजाराम जानी कैलाश जानीशुभम दैवेन्द जानी सरेकुअर पति कैलाश चन्द हरिश जानी नरेन्द आदि लोग दशरथ के घर मे हम बैठे थे तो आये और दशरथ के घर मे घुसकर मारपीट करने लगे.जिसमे लेखन ने तलवार से हमला किया और कैलाशचन्द ने फालिये से जिसमे सिर और पैर मे गंभीर चौटे आई.चौकी पभारी झिरमल सापल्या ने बताया कि सभी आरोपियो के खिलाफ ३२३ २९४५०६ ४५२ ३४१ १४७ का पकरण दजे किया गया….घायलो कि सुची….१दशरथ लोधा शांतिलाल लोधा.मीरा पति दशरथ ममता पति शांतिलाल और राजेश को गंभीर चोट आई ॥
Trending
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
- सोंडवा क्षेत्र में शनिवार तो सोमवार को छकतला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
- शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम बदला, अब इस आदिवासी नेता के नाम से पहचाना जाएगा
- कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया
- पुलिस ने अवैध शराब से भरा आईशर वाहन पकड़ा, कार्रवाई जारी
- चोर बेखौफ…पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर से 22 बकरियां चोरी
- पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली पति की कातिल
- अलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक का शव कुएं में तेरता मिला, हत्या या आत्महत्या – जांच जारी
- खेलो बढो अभियान अंतर्गत खिलाडियों का खेलों को सीखने का जूनून देखने को मिला
Prev Post
Next Post