झाबुआ लाईव के लिए तारखेडी से. प्रदीप सिह तारखेडी कि रिपोट॔ .॥..गरवाखेडी मे मकान पर अतिकमण को लेकर समाज विशेष वगे के लोगो ने दशरथ लोधा के घर के अंदर घुसकर मारपीट कि जिसमे छह लोग गंभीर घायल हुए जिन्हे उपचार के बाद पेटलावद रेफर किया गया है..फरियादी भरत लोधा और दशरथ लोधा ने झाबुआ लाईव को बताया कि कैलाश जानी हमारे घर के सामने कि जमीन पर अतीकमण कर रहा था जिसकी शिकायत पंचायत तहसील एंव झकनावदा चौकी पर की थी..तो वकील ने अतिकमण वाली जगह का फोटो मंगवाया था तो हमने फोटोगाऱ्शातिलाल को लेकर गरवाखेडी पहुचे तो लेखन पिता उंकारलाल जानी आया और जान से मारने कि धमकी देने लगा.उसके बाद हम लोग दशरथ के घर मे चले गये.वहां लेखनजानी राजाराम जानी कैलाश जानीशुभम दैवेन्द जानी सरेकुअर पति कैलाश चन्द हरिश जानी नरेन्द आदि लोग दशरथ के घर मे हम बैठे थे तो आये और दशरथ के घर मे घुसकर मारपीट करने लगे.जिसमे लेखन ने तलवार से हमला किया और कैलाशचन्द ने फालिये से जिसमे सिर और पैर मे गंभीर चौटे आई.चौकी पभारी झिरमल सापल्या ने बताया कि सभी आरोपियो के खिलाफ ३२३ २९४५०६ ४५२ ३४१ १४७ का पकरण दजे किया गया….घायलो कि सुची….१दशरथ लोधा शांतिलाल लोधा.मीरा पति दशरथ ममता पति शांतिलाल और राजेश को गंभीर चोट आई ॥
Trending
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- 14वे नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न
- सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित
- विभिन्न समाजों के धर्म प्रमुखों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ
- सेव अर्थ मिशन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिलाया हाथ, 2040 तक 3000 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
- तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
- वयोश्री योजना के तहत जोबट में परीक्षण शिविर का आयोजन किया
Prev Post
Next Post