जिस घर मे गुंजने थे मंगल गीत वहाँ अब पसरा है मातम

0

झाबुआ लाइव के लिऐ विपुल/राहुल पाचांल आन द स्पाट ॥

जिस घर मे मंगल गीत गुंजने की तैयारी थी अब वहाँ अब मातम पसरा है दरअसल “उमरकोट” की रीना उफ॔ बेनु की दो दिन बाद शादी थी इसी बीच रिश्तेदार के यहाँ राजस्थान के डुंगरा मे शादी समारोह के पश्चात विवाह भोज आयोजित किया था उसी भोज मे शामिल होकर पुरा परिवार तुफान जीप मे डुंगरा गया था ओर रात मे ही डुंगरा से उमरकोट के लिऐ निकल गया ओर करीब 11 बजे काकनवानी थाने के “देवका” गांव मे एक पुल से गुजरते वक्त जीप खाई मे जा गिरी । जिससे मोके पर ही चार लोगो की मोत हो गयी जिनमे चालक भी शामिल है गंभीर घायलो मे रीता उफ॔ बेनु भी शामिल है जिसकी शादी होनी थी  साथ ही बेनु की दादी, बडी बहन , एंव एक अन्य रिश्तेदार की भी हादसे मे जान चली गई । हादसे मे घायलों को दाहोद ओर बडोदा के चिकित्सालयो मे रैफर किया गया है काकनवानी पुलिस थाने मे मामला दर्ज किया गया है ।

काकनवानी हादसे मे मारे गये ओर घायल हुऐ लोगो की सुची ।

IMG-20150423-WA0115IMG-20150423-WA0118IMG-20150423-WA0122————————-

मृत –

1-बसंतीबाई पांचाल 55 साल (कल्याणपुरा )

2-गीताबाई पांचाल 57 साल। (उमरकोट)

3-टीना पांचाल 23 साल

4-राजेश (चालक ) 30 साल

————————-

घायलों की सुची–

1-राजेंद्र (उमरकोट)

2-मेहुल (कल्याणपुरा)

3-अशोक ( उमरकोट)

4-ऊषाबाई (उमरकोट)

5-राधाबाई (उमरकोट)

6-पुष्पा  (कल्याणपुरा)

7-रीना (उमरकोट)

8-खीमा (मेघनगर)

9-शंकरलाल (थांदला)

Leave A Reply

Your email address will not be published.