मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 दिव्यांग जोडो का विवाह संपन्न

0

झाबुआ। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज शहीद चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज ग्राउन्ड पर आयोजित 55 दिव्यांग जोड़ों का विवाह विधि विधान से गायत्री परिवार द्वारा संपन्न करवाया गया। कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित विवाह समारोह में उपस्थित होकर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने सभी को आशीर्वाद दिया। वर-वधु के सुखमय जीवन की कामना की एवं सभी को स्वावलम्बी बनाने के लिए लोन देने एवं प्रशिक्षण देने का आशवासन दिया। विवाह समारोह में सांसद रतलाम क्षेत्र कांतिलाल भूरिया, अध्यक्ष कलावती भूरिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेशचंद जैन, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमले ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं सुखमय जीवन की कामना की। विवाह के लिए आये दिव्यांग जोडो को मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री थावरचंद्र गेहलोत ने दो-दो फलदार पौधे भी प्रदान किए। दिव्यांग विवाह समारोह में बारात का घोडे पर जूलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत कलावती भूरिया, सीईओ जिपं चौधरी धरी एडीएम दिलीप कपसे एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बारात की अगवानी की।
दिव्यांग जोडो को 17 हजार व सामग्री दी
विवाह समारोह में दिव्यांग जोडो को 17 हजार रूपये, दुल्हन का पेटीकोट, साडी, ब्लाउस, चांदी की पायल, तीन-तीन बिछिया, मंगलसूत्र, सात बर्तन तथा दूल्हे को साफा सामाजिक न्याय विभाग की ओर से मुख्यमंत्री मंत्री कन्यादान योजनांतर्गत प्रदान किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.