विरोध में आरटीओ पर धरना 8 को
झाबुआ। आरटीओ के नकरात्मक रवैये के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ व चालक-परिचालक संघ के बैनर तले बुधवार 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आरटीओ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सैयद सोनू अली ने बताया कि विगत 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने भोपाल में चालक-परिचालक की महापंचायत कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की थी जिनमें चालक-परिचालकों के परिवारों को 1 रुपए किलो गेहूं, 1 रुपए किलो चावल, उनके बच्चों के लिए विशेश छात्रवृत्ति योजना, निजी वाहन खरीदने के लिए सरकारी लोन व 40 फीसदी सब्सिडी, आकस्मिक या दुर्घटना पर मौत होने पर मुख्यमंत्री चालक-परिचालक कल्याण कोष से 2 लाख रुपए की त्वरित सहायता व गंभीर बीमार पर परिवार के सदस्यों का 3 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आरटीओ पर चालक-परिचालकों को पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाने की बात कहीं गई थी। इसी के मद्देनजर जिले के सभी चालक-परिचालकों ने आरटीओ पर अपना पंजीयन करवाने के लिए पिछले एक वर्ष से दस्तावेज दे दिए हैं लेकिन आरटीओ के आज तक पंजीयन नहीं दिया है। आरटीओ की उदासीनता के चलते शासन की कल्याणकारी योजनाओं का चालक-परिचालकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए बुधवार को चालक-परिचालक 12 बजे स्थानीय आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना पंजीयन देने के लिए धरना देगा। चालक-परिचालक संघ के हाजीलाला, अयूब बाबा, गणेश गाहरी, भीमा दवे, दिनेश राठोड़ ने जिले के सभी चालक-परिचालकों से बड़ी संख्या में मौजूद रहकर धरने को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर
- चोरों ने घरों में की सेंधमारी, नकदी और आभूषण चुरा ले गए
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
- सरकारी जमीन पर लगाई बगिया, तहसीलदार के निर्देश पर पौधे उखाड़े गए
- सोंडवा विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया, शपथ ली
- आलीराजपुर जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत