ई-शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को दिया जा रहा इंटरनेट का ज्ञान

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
महिला ई- शक्ति अभियान के तहत नगर के शासकीय ट्रेनिंग सेंटर पर महिलाओं को इंटरनेट की जानकारी देने और जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सात दिवसीय प्रशिबण 1 फरवरी से प्रारंभ हो गया है, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से नौकरी पेशा, घरेलू महिलाएं, स्कूल और कॉलेज की छात्राएं,महिला अधिकारी आदि में इंटरनेट के प्रति जागरूकता लाने हेतु शासन द्वारा ई-शक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की इकाई मैप आईटी भोपाल द्वारा आयोजित नि:शुल्क दिया गया। इस दौरान एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं में इंटरनेट के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें इसका ज्ञान देना है। पेटलावद में 1 फरवरी से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में दो बेच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिबण सुबह 11 से 1 बजे और 2 से 4 बजे तक दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राजेश पटेल सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर, मिथुन भावसार एमआईएस कॉर्डिनेटर सर्व शिबा, निलेश डामोर इसीसी समन्वयक महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.