जिला स्तरीय ओपन अंडर-18 शतरंज स्पर्धा-जूनियर में मनीष मेघवाल तो सीनियर में दिव्येश शर्मा रहे प्रथम

0

झाबुआ। जिला शतरंज एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब  द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन अंडर-18 शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को गरिमामय तरीके से समापन हुआ। स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाडिय़ों के बीच कुल 105 मैच खेले गए। बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर सभी विजेता प्रतिभागियों को सिल्वर, गोल्ड एव ब्रास मेडल प्रदान किए गए। साथ ही पुरस्कार स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की गई। शतरंज प्रतियोगिता में जूनियर में प्रथम मनीष ढगलाराम एवं सीनियर वर्ग में दिव्येश शर्मा ने शह और मात के इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेडल हासिल किया। विजेता प्रतियोगियों का उपस्थित सभी खिलाडिय़ों द्वारा तालियां बजाकर स्वागत किया गया।
स्पर्धा के दूसरे दिन भी जिलेभर की विभिन्न स्कूलों से शामिल हुए खिलाडिय़ों के बीच शतरंज के रोमांचक मैच हुए। शतरंज में खिलाडिय़ों में अपने दिगामी घोड़े दौड़ाकर अंतिम दौर में एक-दूसरे को पटकनी दे ही दी और मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया। दूसरे दिन सुबह साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक खिलाडिय़ों के बीच मुकाबले हुए। स्पर्धा को सफल बनाने में सहयोग शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी, जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकसिंह धाकरे, उपाध्यक्ष अब्दुल अयाज कुरैशी एवं खेल प्रषिक्षक संतोष पांडे तथा सह-सचिव अमित जैन आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। सभी मैच चेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी के मार्गदर्षन एवं उपस्थिति में संपन्न हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, उमंग सक्सेना, नीरजसिंह राठौर, चेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जिला विवेकसिंह धाकरे, जयेन्द्र बैरागी, महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व संरक्षण अधिकारी रूपाली जैन उपस्थित थी।
किया गया पुरस्कृत-
8प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के मनीष पिता ढगलाराम मेघवाल, द्वितीय इसी विद्यालय के अनमोल पिता विवेकसिंह धाकरे एवं तृतीय संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के प्रणव विश्वास रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के दिव्येश शर्मा, द्वितीय कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ के विक्रम अहिरवार एवं तृतीय स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के गौरव प्रजापत ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों का क्रमश: सिल्वर-गोल्ड एवं ब्रास मेडल के साथ नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी रचित उमंग सक्सेना का भी चेस एसोसिएशन की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। छात्र का उक्त सम्मानं रतलाम में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होकर रतलाम जिला जूनियर चेस चैम्पियनशीप एवं रोटरी इंटरनेशनल 3040 में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर किया गया। विशेष पुरस्कार प्रखर अखाड़े, समर्थ चोरे, अरहम नाहर, नमन कोठारी, शिवम दिवाकर, दिव्य कोठारी, मनीष मेघवाल, अनमोल धाकरे, अरिष्ठ जैन, प्रणव विश्वास, तेजस भानपुरिया, कौमुदी सिसौदिया एवं नवल जैन को प्रदान किया गया। स्पर्धा को सफल बनाने में विषेष सहयोग देने वाले खेल प्रशिक्षक संतोष पांडे, शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी, अमित जैन एवं जिलाध्यक्ष धाकरे, उपाध्यक्ष कुरैशी का भी सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.