Trending
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम बरझर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
- समाज के आपसी मनमुटाव को खत्म कर पुनः समाज को नई दिशा देने कई अहम निर्णय लिए
- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
- कलेक्टर माथुर ने SIR अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य करने के लिए चौगड का किया सम्मान
- BLO भुवान सिंह कल हुए थे निलंबित, आज हुई मौत
- जैनाचार्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्यश्री जवाहरलाल महाराज साहब की 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का विमोचन
- जलते हुए चूल्हे में गिरने से दो मासूम बुरी तरह आग में झुलसे, एक बालिका पर गिरी गर्म सब्जी
- पेटलावद सिविल अस्पताल का पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण
- एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
- इस गांव के 5 परिवारों के 40 लोगों की घर वापसी, पढ़िए क्यों बदला था धर्म
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के मनीष पिता ढगलाराम मेघवाल, द्वितीय इसी विद्यालय के अनमोल पिता विवेकसिंह धाकरे एवं तृतीय संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के प्रणव विश्वास रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के दिव्येश शर्मा, द्वितीय कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ के विक्रम अहिरवार एवं तृतीय स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के गौरव प्रजापत ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों का क्रमश: सिल्वर-गोल्ड एवं ब्रास मेडल के साथ नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी रचित उमंग सक्सेना का भी चेस एसोसिएशन की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। छात्र का उक्त सम्मानं रतलाम में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होकर रतलाम जिला जूनियर चेस चैम्पियनशीप एवं रोटरी इंटरनेशनल 3040 में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर किया गया। विशेष पुरस्कार प्रखर अखाड़े, समर्थ चोरे, अरहम नाहर, नमन कोठारी, शिवम दिवाकर, दिव्य कोठारी, मनीष मेघवाल, अनमोल धाकरे, अरिष्ठ जैन, प्रणव विश्वास, तेजस भानपुरिया, कौमुदी सिसौदिया एवं नवल जैन को प्रदान किया गया। स्पर्धा को सफल बनाने में विषेष सहयोग देने वाले खेल प्रशिक्षक संतोष पांडे, शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी, अमित जैन एवं जिलाध्यक्ष धाकरे, उपाध्यक्ष कुरैशी का भी सम्मान किया गया।