ग्रामीणों ने नींबू-रेस, कबड्डी में शिरकत कर की, आनंद की अनुभूति

0

11 झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
शिवराज सरकार की पहल पर प्रदेश में आनंदम महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आदिवसी अंचल के पलासड़ी ग्राम में धूमधाम से आनंदम महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच सरदारसिंह डावर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए किया। इसके पश्चात वरिष्ठ ग्रामवासियों की नींबू रेस करवा कर बचपन की याद ताजा करते हुए, उन्हें आनंद की अनुभूति कराई गई। वही बालक बालिकाओं की नींबू रेस हुई। बालक बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन किया और ढोल की थाप पर बालिकाओं द्वारा नृत्य कर आदिवासी संस्कृति का जीवंत परिचय कराया और आनन्दित माहौल बनाया। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रामा एमएल टांक द्वारा स्वच्छता का संकल्प दिलवाकर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए। सरपंच सरदार सिंह डावर द्वारा सभी बालक-बालिकाओं और ग्रामवासियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचलय निर्माण व उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही आनन्दित रहते हुए एक दूसरे का सहयोग कर ग्राम एवं देश के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में नरवाली रेहन्दा, सागिया कलमोड़ा बावड़ी, घावलिया सहित आसपास के हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे और आनंद की अनुभूति प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप जिला कार्यवाह राजेश डावर खेल विभाग से हितेन्द्र मिश्रा, पशु चिकित्सक नाहरसिंह गुंडिया, बावड़ी सरपंच वेस्ता जमरा, कलमोड़ा सरपंच अमरसिंह मेड़ा, छगन डावर, विजेंद्र निंगवाल, विक्रम डावर, राकेश डावर, भूरसिंह डावर, राजू डावर, मुकेश चौहान, जामा डावर, मुकेश बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार वेस्ता जमरा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.