ग्राम पंचायत के पंच-सरंपच ने ली इमानदारी से कार्य करने व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
नगर में बुधवार को विश्राम गृह पर ग्राम पंचायत के नवीन सरपंच व पंचों का शपथ विधि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक निर्मला भूरिया ने सभी को ईमानदारी से कार्य करने और नगर में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलवाई। नवगात सरपंच रामकन्या संजय मखोड़ व उपसरपंच लोकेंद्र कटकानी सहित 20 वार्डों के पंचों ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर 73 हितग्राहियों को प्रधामंत्री आवास योजना के अंर्तगत स्वीकृति आदेश पत्र प्रदान किए गए। क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया ने बामनिया के लिए कचरा वाहन की चाबी नवागत सरंपच रामकन्या संजय मखोड़ को सौंपी। बामनिया की कई मांर्गों पर उन्होंने आश्वासन देते हुए जल्द ही पूर्ण करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि बामनिया की जनता ने जो हम पर विश्वास जताया है उस पर हम खरा उतरेंंगे और ग्राम पंचायत के 5 साल में गांव की विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दौलत भवसार, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह, अनोखीलाल मेहता, विनोद भंडारी, आजाद गुगलिया, मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त भटट ने किया तथा आभार शंकर राठौड़ ने माना।

9