झाबुआ Live के लिए ” क्राइम रिपोर्टर ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE पड़ताल ।
कल शाम पेटलावद के समीप हाट व्यापारीयों से कथित लुट & एक हाट व्यापारी सुरेश की पत्थरों से हत्या की प्रारंभिक सूचना आई थी जिसके बाद हरकत मे खुद एसपी आये ओर एएसपी सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारियों ने मोका मुआयना जब बारीकी से किया ओर परिस्थति जन्य साक्ष्य देखे तो तस्वीर साफ होते दिखाई दी । हालांकि पेटलावद पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन झाबुआ Live से बातचीत मे एसपी झाबुआ ” महेशचंद्र जैन ” ने अपने मोकै मुआवने ओर परिस्थति जन्य साक्ष्य के बताया कि हाट बाजारो से लोटते समय ” संभवतः सुरेश 407 गाड़ी मे आगे कोने पर बैठा होगा ओर बीच मे पत्थर आने पर उसने पत्थरों की हटाने की कोशिश मे अपना बैलेंस खोया ओर गाड़ी के नीचे आ गया ओर इसी दोरान गलती से चालक से गाड़ी चल गयी जिससे सुरेश के सिर टायर की चपेट मे आ गया ।
हालांकि पुलिस अभी वाहन मे बैठै हाट व्यापारीयों के बयान लेगी उसके बाद ही अगली वैधानिक कारवाई होगी लेकिन यह प्रारंभिक आकलन है । बताया गया है कि जिस 407 वाहन मे सुरेश ओर अन्य व्यापारी सवार थे उसका बीमा भी नहीं था । ओर वाहन के टायर के बीच मे काफी खुन लगा है साथ ही सुरेश की खोपड़ी की हड्डी का भी एक हिस्सा टुटकर बिखर गयी थी जो मोकै पर पडी थी ।