खेल मेले में 141 धावकों ने लिया हिस्सा

0

thandla-1झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मैराथन दौड़ के साथ आजाद युवा मित्र मंडल का सप्तम खेल मेला शुरु हुआ। मैराथन दौड़ थांदला पेटलावद मार्ग पर ग्राम सेमलपाडा से प्रारंभ हुइ जिसमें 141 धावकों ने हिस्सा लिया। जिसका शुभारंभ नप अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जहां से मैराथन दौड़ बस स्टैंड, पिपली चौराहा, आजाद चौक, मठवाला कुआ चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंची। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेशचन्द्र जैन, जिला क्रीड़ा अधिकारी जलज चतुर्वेदी, अनुविभगीय अधिकारी एसएन दर्रो एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का परम्परागत शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाएं प्रदेश एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचने के रास्ते प्रशस्त होते है। एसपी जैन ने कहा जिस तरह छोटे से गावं से निकले महेन्द्र सिंह धोनी कई दिक्कतों का सामना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचं प्रसिद्धि प्राप्त की है, उसी तरह थांदला अंचल की प्रतिभाएं ऐसे आयोजनों से उभर कर नगर एवं जिले का नाम रोशन करेंगे। अवसर पर मैराथन दौड़ मे विजेता प्रथम रितेश ओहारिया खरगोन, द्वितीय मिलन बडेली खरगोन एवं तृतीय स्थान पर रहे वीरसिंह नारायण झाबुआ समेत प्रथम 10 धावकों को पुरस्कृत किया। अवसर पर जगत शर्मा, विश्वास शर्मा, रमेश बदाना सहीत पीटीआई का कैप पहनाकर अभिवादन भी किया गया। आयोजित रांगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया जिसमे कन्या उमावि छात्रा द्वारा स्वच्छ एवं खुले में शौच मुक्त रांगोली की अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई। तत्पश्चात फुटबॉल मैच के खिलाडिय़ों का अभिवादन कर एवं फुटबाल को किक मार कर मैच प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार आजाद युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय भाबर ने माना। अवसर पर एसडीओपी एनएस रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद सुजीत भाबर, श्यामा ताहेड़, नटवर पंवार, राकेश सोनी, थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल समेत आजा युवा मित्र मंडल के सदस्य, प्रतिभागी, खिलाड़ी, खेलप्रेमी नागरिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.