हरित क्रांति जलवायु परिवर्तन जनचेतना कार्यक्रम

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में राष्ट्रीय हरित क्रांति के जलवायु परिवर्तन जनचेतना कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य के सागर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजनइको क्लब के प्रभारी मनोज वर्मा एवं कला शिक्षिका ऋतु पटेल द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शक्षिकाओं डीएन राठौड़, जयश्री देशमुख, विशांत वर्मा, सरोज मालवीय, गौरव वर्मा एवं रेनू खराड़ी के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया। खानपान प्रभारी संतोष सीरा द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए खानपान का प्रबंध करवाया गया तथा अनुशासन समिति के प्रमुख रमेश बदाना द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अनुशासित कर कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्य के सागर एवं इको क्लब के प्रभारी मनोज वर्मा द्वारा समस्त विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।