पुलिस नागरिकों के समक्ष बेहतर छवि बनाए और अपराधियों को नहीं बख्शे : एसपी जैन

0
 नवीन चौकी भवन का निरीक्षण करते एसपी महेशचंद्र जैन।
नवीन चौकी भवन का निरीक्षण करते एसपी महेशचंद्र जैन।

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
नवागत पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन बामनिया पहुंचे और वे यहां पहुंचकर पहले तो मीडिया व आमजन से मुखातिब हुए और नगर के बारे में जानकारी ली। साथ ही एसपी जैन ने यह जानना चाहा की कोई समस्या हो उन्हें नागरिक बताएं। इसी दौरान एसपी जैन ने नागरिकों से कहा कि नगर में किसी प्रकार के अवैध धंधे चल रहे हो तो मुझे जानकारी सीधे तौर पर दी जा सकती है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने नवीन चौकी भवन का निरीक्षण किया और उसमे जो कमियां पाई गई उसे दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही बामनिया पुलिस चौकी स्टाफ को समझाइश देते हुए एसपी जैन ने कहा कि आम नागरिकों से पुलिस अच्छे से पेश आये एवं अपराधी कोई भी उसे बख्शा नहीं जाए। इसी के साथ एसपी महेशचंद्र जैन ने पुलिस की एक अच्छी छवि बनाने की हिदायत दी। वहीं स्थानीय नगर सुरक्षा समिति के सहयोग से नगर में सुधार करने के निर्देश स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए। वहीं इस दौरान एसपी जैन ने कहा कि मैंं जल्द ही वापस यहां पौधारोपण करूंगा, जिसे आप सहयोग करें, जिससे पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.