झकनावदा। बिजली को लेकर उपभोक्ताओं की समस्या निवारण के लिए झकनावदा में विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर का आयोजन विद्युत विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन दोपहर तक 4 लोग ही शिविर में पहुंचे जब कि क्षेत्र में सैकड़ों लोग विद्युत समस्या से पीड़ित है।
इस शिविर में डीई एमके गुप्ता भी पहुंचे थे लेकिन उपभोक्ता नहीं पहुंचे जिससे वे दिनभर खाली बैठे रहे। ग्रामीणों ने झाबुआ आज तक डेस्क को बताया कि इस शिविर को लेकर विद्युत विभाग द्वारा कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया था जिसके चलते ग्रामीणों को शिविर एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी जबकि इस क्षेत्र में विद्युत बिल में गड़बड़ी, विद्युत चोरी एवं हजारों रूपए के बिल से किसान परेशान है लेकिन उन्हें शिविर का लाभ नहीं मिल सका। डीई गुप्ता ने बताया कि हमने अखबार में खबर प्रकाशित कर ग्रामीणों को सूचित किया था। इस शिविर में झकनावदा के ग्रामीणों ने पानी की सप्लायी की समस्या को लेकर वाटर पंप पर 24 घंटे बिजली सप्लाई की मांग की।