नोटबंदी का दिखा असर बाजार में सिक्कों की हुई बंपर आवक

May

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
जब से मोदी सरकार ने 500-1000 के रुपयों की नोटबंदी की घोषणा की धीरे धीरे उसका असर बाजार में दिखने लगा है। नोटबंदी से पहले जहां सिक्के बमुश्किल दिखाई देते थे नोटबंदी के बाद बाजारों में सिक्को की जैसे बाढ़ सी आ गई है। आज से पहले सिक्कों की कालाबाजारी होती थी, कालाबाजारी करने वाले 100 लेकर बदले में 90 सिक्के देते थे। दुकानदार भी इसका फायदा टॉफी दे कर उठाते थे। लेकिन अब दुकानों पर सिक्कों की बाढ़ से व्यापारी हैरान एवं परेशान है। छोटे व्यापारी तो ग्राहकों से सिक्के ले रहे हे पर उनसे थोक व्यापारी सिक्के लेने से अब इनकार करने लगे हैं। दुकानों पर सिक्के न लेने पर ग्राहक विवाद करते देखे जा सकते हैं। इसका एक बड़ा कारण 10 के सिक्के बंद होने की अफवाह है तो दूसरी ओर बैंकों में नोट बदली के समय वहां से भी सिक्के दिया जाना है। छोटे व्यापारी असमंजस में है सिक्के न ल तो विवाद और अगर ले तो कहा खपाए? जल्दी ही इसका कोई उपाय ढूंढना होगा।