जिले के अध्यापकों को मिलेगा छठवे वेतनमान, आदेश जारी होने के बाद अध्यापकों में उत्साह

May

झाबुआ। जिले के लगभग 4000 से ज्यादा अध्यापकों के छठवे वेतनमान के आदेश आज सहायक आयुक्त द्वारा जारी कर दिए गए। 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश शासन द्धारा अध्यापको को जनवरी 2016 से छठवे वेतनमान देने के आदेश जारी किये गए थे। इसी तारम्यतम में जिले में अध्यापकों का एक समान वेतन निर्धारण हो सके इस हेतु राज्य अध्यापक संघ के अथक प्रयास से आज सहायक आयुक्त द्वारा वेतनमान निर्धारण हेतु आदेश जारी किए। जिले के अध्यापकों को एक समान वेतनमान का लाभ मिल सके। इस हेतु जिलाध्यक्ष मनीष पंवार अरविन्द रावल, इलियास खान और शरद गुप्ता द्वारा पिछले एक माह से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और वरिष्ठ लेखपालों कई दौर की बैठके आयोजित की एवम गहन मंथन के बाद सबसे प्रदेश में सबसे पहले अध्यापको के वेतन निर्धारण की तालिका प्रस्तुत की गई। जिले की तालिका को प्रदेश के सभी जिलो में अपनाया गया और उसी के अनुसार वेतन निर्धारण प्रदेशभर में किया गया।