युवा चेतना जाग्रति शिविर में बोले जायसवाल मानव में समानता लाना है तो लिंग, धर्म और जातिगत भेद मिटाएं

0

21pet-05eझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद तहसील स्तरीय युवा चेतना जागृति शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर गुरूदेव, माताजी,गायत्री माता का पूजन अर्चन कर किया गया। स्वागत भाषण कृष्णसिंह राठौर प्रमुख ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद द्वारा दिया गया सभी अतिथियों पुष्पमालाओं से स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। विनोद जायसवाल ने वर्तमान परिवेश व हमारा मिशन उसके कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि हम समाज सुधार कुरीति उन्मूलन में अपना योगदान दे। घनश्याम वैरागी ने कहा कि हम अंधविश्वासों पर न जाए और आद्य शक्ति मां गायत्री की आराधना करे। जिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंतरसिंह रावत ने कहा कि सभी युवा गांव गांव पहुंचकर युवा मंडलों का गठन कर युवाओं को मिशन से जोड़े, गुरूदेव के विचार उन तक पहुंचाए, क्योंकि हमारा भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है। देश उसी दिशा में जाता है जिस दिशा में युवा चलता है। इसलिए हमें युवा को सदचिंतन और सचरित्रता की ओर मोडऩा होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष वर्मा ने कहा की हमारे गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा साक्षात महाकाल के अवतार थे। उनके द्वारा 60 से 70 वर्ष पूर्व की गई घोषणाएं आज साकार रूप ले रही है, भविष्य में अमीर गरीब के भेद मिटेगा, भारत विश्व का मार्गदर्शन करेगा, कोई भी अपने बल का वासनात्मक उपयोग नहीं कर पाएगा। मानव में समानता आएगी, लिंग, धर्म और जातिगत भेद मिटेगा। महिला मंडल की लता असोलिया ने गीत प्रस्तुत किया। नीरज पटेल, खसरावलजी की टोली ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित और पं.नरेंद्र नंदन दवे ने सभी उपस्थित समुदाय को पं.कमल किशोर नागर की भागवत कथा का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में रायपुरिया, जामली, बनी, सारंगी, करवड़, गंगाखेडी, पांचपीपला, बेकल्दा से परिजन आए। पेटलावद के बीएस राजपुरोहित, निलेश पालीवाल, एमएल गामड, सत्यनारायण पालीवाल, रामाजी पटेल, गोपाल चौधरी, विजय राम लोधी, हरीश सोनी, रजनीकांत शुक्ला, धर्मेद्र दुबे, जगदीश भटेवरा, शिवप्रताप राठौर, निलेश भट्ट, भगवती पाटीदार, अनिता चौहान, धापू राठौर, प्रमीला पाटीदार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत शुक्ला ने किया. आभार प्रदर्शन मोहन सोलंकी ने माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.