पेट्रोल पंप पर लगे माइक्रो एटीएम से स्वेप कर उपभोक्ता निकाल रहे दो हजार रुपए

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में सोमवार को भी पुराने नोट बदलवाने के लिए ग्रामीणजन इधर उधर घूमते हुए देखे गए। सोमवार को बैंकों में केवल खाते से ही नोट बदलने का कार्य किया गया, केवल जमा करने की अनुमति दी गई और खातों से पैसा निकाल कर दिया गया। बैंकों में वैसे भीड़ कम देखभ् गई। बैंकों के एटीएम सोमवार को भी बंद रहे, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पडा। इस बीच एक खबर यह अच्छी रही की क्षेत्र के दो पेटोल पंपों पर माइक्रो एटीएम से दो हजार रुपए तक का भुगतान किया गया, जिनके पास एटीएम कार्ड है वह माइक्रो एटीएम से दो हजार रुपए तक निकाल सकता है। यह सुविधा करडावद रोड के बम पेट्रोल पंप और सारंगी स्थित किसान सेवा केंद्र पर दी गई जहां माइक्रो एटीएम मशीन के माध्यम से स्वेप कर दो हजार रुपए तक निकाले जा रहे है जिससे कुछ लोगों को राहत हुई।