महिला अपराध रोकने के लिए मिशन सुप्रभात में बालिकाओं को सिखाएं जूडे-कराते

0

20161118_161245 अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
महिला अपराध के तहत कन्या स्कूल प्रागण में कन्या माध्यमिक व कन्या स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल का विशाल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से महिला अपराध शाखा अलीराजपुर के डीएसपी घनश्याम बामनिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश मेहता एवं कन्या हाई कूल के प्राचार्य दिलीप कनेश विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में 375 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर शाहीन मकरानी ने बॉक्सिंग एवं जूडे-करातेे का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गुर सीखाएं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएसपी बामनिया ने कहा कि यह कार्यक्रम डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला भोपाल, महिलाओं की प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरुणा मोहन राव भोपाल तथा रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव मिशन सुप्रभात के प्रमुख इंदौर द्वारा उनके मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम एसपी कार्तिकेयन के सफल मार्गदर्शन में जिले में संचालित किया जा रहा है। जिले में महिला अपराध के संबंध में महिलाओं को अपने हाथों से निर्भर होकर कार्य करने साथ यदि कोई अपराध घटित करने की कोशिश करें तो तत्काल उसकी रिपोर्ट 1090 व 100 नंबर डायल कर संबंधित को सूचना दें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता ने जिले में महिला अपराध मिशन सुप्रभात कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के सफल मार्गदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप कनेश ने भी छात्राओ को संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम पुलिस चौकी की प्रधान आरक्षक वीरभद्र सिंह व पुलिस स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन विनोद परवाल ने किया। इस अवसर पर ग्राम के पत्रकार विजय मालवी, बिलाल खत्री, भरत परवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि तथा बीएल वाणी, किरण श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रवीण प्रवीण साल्वी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.