व्यापारियों ने बनाया संगठन, बिना संगठन की अनुमति अब नहीं होगा बाजार बंद

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
शनिवार शाम को स्थानीय चंपक गुरू हास्पिटल में व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें कपड़ा व्यापारी, सराफा व्यापारी,किराना व्यापारी, खाद बीज,मेडिकल, जनरल, रेस्टोरेंट, ट्रैक्टर, मोटर साईकल व्यापारी सहित समस्त व्यापारियों ने सकल व्यापारी संघ का गठन किया, जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष पद हेतु कांतिलाल मौन्नत और सचिव पद हेतु मनीष अग्रवाल को मनीनित किया गया।
बंद के आव्हान में सकल व्यापारी संघ की सहमती जरूरी
सकल व्यापारी संघ के गठन के साथ ही अध्यक्ष और सचिव के साथ मिलकर व्यापारियों के बीच यह प्रस्ताव पास किया गया कि आगे से कोई भी व्यक्ति, संस्था, संघ, संगठन, दल और पार्टी किसी भी प्रकार का बंद, प्रदर्शन, रैली, जुलूस, हड़ताल और चक्काजाम आदि आयोजन संघ की सलाह स्वीकृति के बिना करेगा तो संघ का समर्थन और सहभागिता नहीं रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.