तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना का हुआ समापन

0

4 झाबुआ। प्रभु मुझ से कहता है अगर तुम विश्वास के साथ प्रार्थना करते हुए तो तुम जो कुछ मांगोंगे वो तुम्हें जरूर मिलेगा। हमें कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए हमारे जीवन के दो पहलु है प्रार्थना और विश्वास। ईश वचनों पर अपना जीवनयापन करों। जो विश्वास के साथ प्रार्थना नही करता और इश वचनों का को अपने जीवन मे ंनही उतारता वो किनती भी प्रार्थना कर ले उसे कुछ नही मिलता। इसलिए विश्वास के साथ प्रार्थना करते रहों आदि आर्शिवचनों के साथ तीन दिवसीय आधयात्मीक प्रार्थना सभा का समापन हुआ। कैथोलिक डायोसिस में डीनरी स्तर पर तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन बिशप डॉ. बसील भूरिया के दिशा निर्देशन में थांदला, रतलाम और झाबुआ में आयोजन किया गया। इसी कडी में झाबुआ में 14, 15 व 16 अक्टूबर को झाबुआ में आयोजन हुआ। जिसका आज समापन किया गया। इस तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना में 14 अक्टूबर को देश में शांति बनी रहे और सभी भाईचारे एवं आपसी सद्भावना से रहे इसके लिए स्थानीय कैथोलिक महागिरजाघर में प्रार्थना की गई। वहीं शनिवार और रविवार को पापो की क्षमा, प्रार्थना, विश्वास और ईशवचन पर जीवन यापन करने एवं चंगाई के लिए स्थानीय ज्योति भवन प्रागण में आध्यात्मिक साधना की गई। इस आध्यात्मिक साधना में झाबुआ डिनरी की विभिन्न पल्लियों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आध्यात्मिक साधना का संचालन फादर अक्षय एसवीडी, फादर मरियानुस आईएमएस मातृधाम आश्रम वारणासी द्वारा की गई। वही फादर राजु एवं उनकी टीम द्वारा मुधर गीत एवं बाईबिल आधारित वचनों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से फादर स्टीफन वीटी, फादर पीटर खराडी, फादर सोनू वसुनिया, फादर प्रताप डामोर, फादर निरंजन, फादर इम्बानाथन, फादर क्रिस्टोफर, फादर पीटर कटारा, फादर मनोज, फादर सिल्वेस्टर मेडा, ब्रदर सचिन, सिस्टर दिव्या, फादर प्रकाश डामोर,सिस्टर क्लारा, सिस्टर हेमन्ती, सिस्टर शोभा आदि को विशेष सहयोग रहा। उक्त आयोजन डनरी स्तर पर किया गया। जिसमें झाबुआ डीन द्वारा पूरे आयोजन की व्यवस्था की गई। उक्त जानकारी डायोसिस पीआरओ फादर रॉकी शाह द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.