नवजात शिशु का शव नदी में मिला, पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जिले के थाना सोरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोडधु अनख नदी में एक अज्ञात शिशु की लाश मिली थी। सूचना पर थाना सोरवा पर मर्ग कायम कर मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है। जांच के दौरान उक्त मामले मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शिशु की मृत्यु का कारण पानी में डूबने व दम घुटना पाये जाने से सोरवा थाने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
चेंकिग मे 32 वाहनों के चालान बनाए
जिले में पुलिस ने वाहन चैंकिग के जिले के विभिन्न थानो द्वारा 32 वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्यवाही की गई। उनके चालान बनाकर 12250 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
सट्टा पर्ची लिखते रंगे हाथ 5 पकडाया
जिले के थाना अलीराजपुर क्षैत्र अंतर्गत बस स्टैंड घर्मशाला के पीछे से आरोपी शंकर पिता हमरा भीलाला, नौशाद, मागीलाल शंकर, सिराजद्दीन को तितली भोरा चार्ट पर रुपये से दाव लगाते हुए अलीराजपुर पुलिस ने घेराबदी कर रंगे हाथ पकडा। वही भवानी ढाबे के पास हाटगली से आरोपी कैलाश पिता कुंवरसिह भीलाला उम्र 38 साल निवासी बोराना किराङ फलिया अलीराजपुर को सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगेहाथ पकङा उसके कब्जे से सट्टापर्ची व 9945 रूपये नगद जप्त कर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अलग अलग घटनाओ मे 4 की मृत्यु
जिले के थाना चाँदपुर क्षेत्र अंतर्गत छगन पिता अदेसिह भीलाला उम्र 48 साल निवासी आगलगोटा माफीदार फलिया की कुए मे नहाते समय पानी मे ङुब जाने से मृत्यु हो गई। सुचना पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार जिले के थाना जोबट क्षेत्र अंतर्गत ङुगरिया पिता केमता भीलाला चैहान उम्र 18 साल निवासी कोसदुना बावङी फलिया की स्टाप ङेम के पानी मे ङुबने से मृत्य हो गई। जिससे की मृतक की मृत्यु हो गई। सुचना पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार जिले के थाना आम्बुआ क्षेत्र अंतर्गत मृतक कोमङिया पिता जगंलिया भील उम्र 35 साल निवासी झीरण ने ग्राम झीरण के मरघट के पास जामुन के पेङ पर फांसी का फन्दे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुचनाकर्ता की सुचना पर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार से जिले के थाना आम्बुआ क्षेत्र अंतगर्त ग्राम ईटारा मे रहने वाला भद्दु पिता मोतेसिह भील उम्र 7 साल की घर की छत की सीङी से उतरते समय पाँव फिसलने से लगी गम्भीर चोटो से मृत्यु हो गई।
………………………………………………..