झाबुआ आजतक डेस्क की रिपोर्ट:
कलेक्टर चन्द्रशेखर बोरकर के मार्गदर्शन में जिले के निःशक्तजनों के सहायतार्थ सामाजिक दायित्व निगमन योजना के अन्तर्गत गेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से जिले के मानसिक निःशक्तजनों के उपचार एवं परामर्श हेतु अतिथि विशेषज्ञ एवं निःशुल्क जरूरी औषधी उपलब्ध करवाने हेतु राजस्व अनुभाग स्तर पर झाबुआ, थान्दला व पेटलावद उनमें सम्मिलित जनपद पंचायतों को शामिल कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उपसंचालक सामाजिक न्याय आरडी जर्हा ने बताया कि शिविर में मानसिक रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक, मनोचिकित्सक, सायकोलाॅजिस्ट, तकनीशियन आएंगे, जो शिविर में मानसिक निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराइ जाएगी। साथ ही उनका बुद्धि लब्धि परीक्षण कर निःशक्तजनों को जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से शिविर में ही सर्टिफिकेशन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में मिर्गी के मानसिक रोगी भी शामिल हो सकते हैं। शिविरों को सफल बनाने एवं उसके संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ, थान्दला एवं पेटलावद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर उनके नेतृत्व में पेटलावद में 29 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 अपै्रल को थांदला के स्वास्थ्य केंद्र, 26 अपै्रल को प्रातः 10.30 बजे से झाबुआ के जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र में शिविर रखे जाएंगे। शिविर स्थल पर ही जनपद पंचायतों द्वारा उनके क्षेत्र के मानसिक निःशक्तजनों के विशेष सहायता 500 रुपए प्रतिमाह जिन्हें ऐसे पात्र निःशक्तजन जिन्हें पूर्व से यह सहायता राशि प्राप्त नहीं हो रही है एवं नियमानुसार निरामय बीमा योजना व लीगल गार्जियनशीप के अन्तर्गत लाभ दिलवाने हेतु प्रकरण भी तैयार किए जाएंगे।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Prev Post
Next Post