राजपूत करणी सेना ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयादशमी पर्व

0

photo-02झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इकाई झाबुआ द्वारा विजयादशमी के पर्व पर पेटलावद नगर के कृषि उपज मंडी के समीप एक निजी स्थान पर विजयादशमी मिलन समारोह एंव शस्त्र पुजन मनाया गया। जिसमें झाबुआ जिले के अनेकों गांवों से राजपूत सरदार उपस्थित हुए। करणी सेना द्वारा विजयादशमी पर मिलन समारोह एंव शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें पं. विकास जोशी द्वारा पूरे विधि-विधान सें शस्त्र पूजन करवाया गया। सर्व प्रथम राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह झकनावदा एंव जिला संयोजक धमेंन्द्र सिंह गेहंडी, पेटलावद तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह टेमरिया द्वारा माता पूजन एंव शस्त्र पूजन किया गया। जिस पश्चात एक-एक कर सभी समाजजनों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया एंव माता की आरती उतारी गई। साथ ही आयोजन में आए हुए समाजजनों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र सिंह गौड द्वारा कहा गया कि शस्त्र हमारा अंग है, हमारी शान है अगर शस्त्र हमारे पास न हो तो लगता है हमारा अंग हमसें अलग है। इन बातो के साथ गोड ने समाज को एकजुट होकर चलने की बात कही। मिलन समारोह व शस्त्र पूजन में पधारे हुए समस्त समाजजनों को जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह झकनावदा द्वारा आभार व्यक्त किया गया व समस्त समाजजनो द्वारा राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना के बेनर तले उरी हमले मे शहीद हुए जवानों को श्रद्वाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
शस्त्र पूजन करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना के पदाधिकारी एंव सदस्य।

Leave A Reply

Your email address will not be published.