वैज्ञानिक दल ने खेतों का निरीक्षण कर पीलीमोजक रोग से ग्रसित फसलों पर कीटनाशक छिड़काव की दी सलाह

0

img-20160908-wa0007 img-20160908-wa0010अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
कलेक्टर शेखर वर्मा के निर्देश पर एवं उपसंचालक कृषि एएस सोलंकी के मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिला स्तर पर जांच दल गठित किया गया। इस दल में प्रभारी के रूप में एनएस मंडलोई, अनुविभागीय कृषि अधिकारी को जिले के छह विकासखंड मे कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके यादव के साथ संयुक्त भ्रमण किया, जिसमें सर्वप्रथम विकासखंड उदयगढ़ के ग्राम नाहरपुरा,चुलिया, मोटीउमर, बड़ाइटारा, बडी जुवारी, टेमाची, कठ्ठीवाडा के कुहा, बड़ी सर्दी, आमखूंट, पस्टार, आमझिरी, ग्रीम बड़ी, चिचलगुड़ा आदि ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों के खेतों में उड़द की फसल का अवलोकन किया गया, जहां पीलामोजक रोग से ग्रसित उड़द ने फसल पाई गई। कृषकों से चर्चाकर वैज्ञानिक यादव द्वारा रासायनिक दवाइयां के अलावा जहां 5 से 10 प्रतिशत प्रकोप है वहां ग्रसित पौधों को उखाड़कर नष्ट करने की सलाह दी गई। साथ ही नीम तेल या एसीटॉमिप्रिड 0.5 ग्राम प्रतिलीटर पानी में डालकर छिड़काव करने की सलाह दी गई। कृषकों को फसल चक्र व पीला मोजेक प्रतिरोधी प्रजातियों की बुआई करने की सलाह दी गई। भ्रमण के दौरान विकासखंड उदयगढ के कृषि विस्तार अधिकारी आरआर खोड़े, संदीप रावत, सुनील मुजाल्दा, अनिल सोलंकी, अल्पेश मंडलोई आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.