भोपाल, एजेंसीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। विधानसभा में 10 साल पहले हुई भर्ती में यह एफआईआर विधानसभा सचिवालय की और से कराई गई है। खास बात है कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ व्यापमं घोटाले को लेकर मोर्चा खोले हुए था।
एफआईआर कराने की बात 28 फरवरी को सामने आई है। दिग्विजय सिंह का यह जन्मदिन है। इसी दिन उनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है। उनके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सहित 17 अन्य के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह एफआईआर 1999 से 2003 के बीच हुए भर्ती में गड़बड़ियों से लेकर की गई है। अब तक जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक धारा 420, धारा 468, धारा 471 और 120 बी के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है।