झाबुआ Live के लिए ” मेघनगर” से भूपेंद्र बरमंडलिया की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
इस तरह पैर टिके है मृतक केजिस पेड पर फांसी पर टंगा मिला उसके नीचे मिली बियर की बोटल
झाबुआ जिले के ” मेघनगर” थाना क्षैत्र के ” रसोडी” गांव में एक युवक कथित रुप से फांसी पर टंगा हुआ बरामद हुआ । युवक का नाम ” करण पिता रमू मुणिया है । इस युवक का शव एक सफेद रस्सी से महुए के पेड पर टंगा हुआ बरामद हुआ । हालांकि हैरानी की बात यह है कि युवक के पैर जमीन को टच कर रहे है । ओर पास मे चप्पल ओर बीयर की एक बाटल है जिसकी 75% बियर खाली है । साथ ही बियर के साथ कुछ खाने के लिए नमकीन का एक पाउच भी बरामद हुआ है मेघनगर पुलिस ने मग॔ कायम कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जायेगी ।