ज्वेलरी शोरुम मे दिन दहाड़े ढाई लाख से अधिक की चोरी

0

अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160801-WA0159

महात्मा गांधी मार्ग बहारपुरा वीकेएम ज्वेलर्स दुकान के संचालक जुनेद खान ने बताया की सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब दो लोग आए और ज्वेलर्स देखे। चाँदी का सौदा तय होने पर रकम निकली गयी। बाद में उन्होंने सोने के आभूषण देखे। इसी बिच वह चोर आभूषण लेकर भाग गए। दुकानदार ने उनका पीछा किया परन्तु वह हाथ नही आए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके ने मोके पर पहुचकर मुआयना कर पंचनामा बनाया। करीब दो से ढाई लाख की चोरी बताई जा रही है । अलीराजपुर एसपी ” कुमार सोरभ” ने अलीराजपुर Live को बताया कि ” दुकान मे cctv नही है मामले की जांच की जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.