अंर्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर रैली निकालकर दी लोगों दूर रहने की हिदायत
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय नशामुक्ति निवारण दिवस पर रविवार को सुबह 10 बजे यातायात पुलिस द्वारा शहर में रैली निकाली गई, जिसमें उक्त विभाग के साथ पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने भी सहभागिता की। रैली को हरी झंडी एएसपी अधीक्षक सीमा अलावा एवं एसडीओपी झाबुआ एसआर परिहार ने दिखाई। रैली राजबाड़ा से शुरू हुई, जिसमें आगे बैनर लेकर वन कर्मचारी चल रहे थे। इसके पीछे कुछ बच्चें अपने हाथों में नशामुक्ति के नारों संबंधी तख्तियां लिए हुए थे। सफेद वेशभूषा में विद्यार्थियों पोस्टर एवं बैनर लेकर कतारबद्ध चले। ऑटो चालकों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया। यह रैली शहर के नेहरू मार्ग, आजाद चौक, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, बस स्टैंड स्थित फव्वारा चौक, जिला चिकित्सालय मार्ग होते हुए समापन दिलीप क्लब प्रांगण में हुआ। थाना प्रभारी आरसी भास्करे भी उपस्थित थे। संचालन यातायात प्रभारी सुदर्शन खरे ने किया एवं अंत में सभी का आभार एएसआई संतोष मालवीय ने माना।
———–