झाबुआ । जिला congress अध्यक्ष निर्मल मेहता कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर देश में भाजपा की मोदी सरकार के काबिज होने के बाद बढ़ती हुई महंगाई को लेकर खामोश भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि वैश्विक मंदी के दौर में भी बेहतर अर्थव्यवस्था देने वाली डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान महंगाई को डायन बताने वाली भाजपा और उसके नेता आज सभी तरह के खाद्य पदार्थों, सब्जियों, पेट्रोल-डीजल आदि की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और उनकी कीमतों को काबू करने को लेकर खामोश क्यों है? आज यहां जारी अपने बयान में कांगे्रस नेताओं ने कहा कि देश में सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के आधार पर रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.76 फीसदी तक पहुंच गई है, जो 21 महीने का उच्चतम स्तर है। अप्रैल,16 में यह 5.39 फीसदी और मार्च,16 में 4.83 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.40 फीसदी तक पहुंच गई है जो अप्रैल माह में 6.9 फीसदी थी। यूपीए सरकार के दौरान तुअर 85, उड़द 90, मूंग 80 और चना जो 45 रूपये प्रतिकिलो मिलता था आज वह क्रमश: 200, 190,150 और 80 रुपए प्रतिकिलो के भाव से मिल रहा है। दाल, चीनी, सब्जी और कपड़े-जूतों की कीमतों में क्रमश: 31.57, 13.96, 10.77 और 5.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल यूपीए सरकार के दौरान अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 140-147 डॉलर प्रति बैरल कीमत होने के बावजूद देश में आज के दोमों पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा था, जबकि संयोगवश पेट्रोल-डीजल की कीमत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 40 डॉलर प्रति बैरल हो जाने के दौरान भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उपभोक्ताओं को मोदी सरकार ने कोई भी राहत नहीं दी। श्री भट्ट ने कहा कि क्या इन्हीं अच्छे दिनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से वायदा किया था क्या वह पूरा करने का प्रयास भी किया गया ,राज्य के मुख्यमंत्री जो स्वर्णिम मध्य प्रदेश की बात कहते हे वह झाबुआ आगमन पर झाबुआ की जनता को इसका जबाब देवे।
Trending
- राणापुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम: क्या यह सिर्फ खानापूर्ति है या फिर ठोस कार्रवाई?
- नवरात्रि की तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक, गरबों का वीडियो बनाने पर रहेगा प्रतिबंध
- खेत में से पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
- थांदला-बदनावर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से लगा जाम
- जोबट पुलिस की ‘बाल मित्र पुलिस’ पहल: स्कूली छात्राओं के लिए एक अनोखा प्रयास
- आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया : नवीन रजिस्ट्रेशन/त्रुटि सुधार के लिए अंतिम अवसर
- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आजीविका कैफ का दौरा किया
- पीएम श्री शासकीय कन्या हाईस्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई
- समाजसेवी बालकृष्ण खत्री के पगड़ी रस्म में लगाया शिविर, 70 यूनिट रक्तदान हुआ
- CM डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज