झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गुरूवार को भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति थांदला की बैठक का आयोजन भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष नीरज भट्ट की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में प्रमुख रूप से योग महोत्सव 21 जून को शासन की व पूज्य बाबा रामदेव की मंशानुरूप मनाने पर रूपरेखा निर्माण एवं क्रियान्वयन पर विचार विमर्ष किया गया। कार्यक्रम में नियमित रूप से संचालित योग कक्षाओं में सहभागी योगाभ्यासियों व अन्यान्य सम्पकर को वृहद योग महोत्सव में उपस्थित होने हेतु सपंर्क एवं प्रचार-प्रसार किये जाने पर सहमति बनी। जिला प्रभारी नीरज भट्ट, पतंजलि योग जिला प्रभारी जयेन्द्र बैरागी व जगमोहन राठौड़, जिला कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र आचार्य, युवा भारत के जिला प्रभारी तानसिंग मईड़ा, प्रसार प्रमुख के जिला प्रभारी राजु धानक, कार्यालय प्रमुख गणपति दास बैरागी, तहसील प्रमुख राजीव सोनी, महिला प्रभारी चन्द्रपुष्पा राठौड़, पतंजलि महिला प्रभारी चमन ब्रजवासी आदि ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। पारंपरिक रूप से विगत दो वर्षो से समिति राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभागिता करते हुए उल्लेखनीय योगदान करती चली आ रही हे। इस वर्ष भी समिति सर्व सम्मति से राष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजन में एक अपील जारी कर नगर की सामाजिक संस्थाओं तथा शिक्षक संस्थाओं को इस अपील के माध्यम से अधिकाधिक उपस्थिति का प्रयास व प्रचार-प्रसार करेगी। इस अवसर पर किशोर आचार्य, जवसिंग परमार, सांवलिया सोलंकी, हीरालाल पाटीदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Trending
- कैन में भरकर मोटरसाइकिल से किया जा रहा था नकली ताड़ी का परिवहन, एक गिरफ्तार
- आम्बुआ में हुआ ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत
- हरियाली महोत्सव के अंतर्गत बखतगढ में वृक्षारोपण किया
- जिले में खाद का भारी संकट, किसानों की भीड़ से मचा हड़कंप, जयस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्या
- मध्य प्रदेश आशा, आशा – सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, रैली कर ज्ञापन दिया
- पेटलावद जनपद पंचायत सीईओ होंगे गौरव जैन, आदेश हुआ जारी
- नानपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
Prev Post