रविवार को मनाया जाएगा पक्खी पर्व

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जप-तप-त्याग-तपस्या के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य श्री धर्मदास जैन स्वाध्याय संघ थांदला के स्वाध्यायी बंधुओं के प्रात: 9 से 10 बजे तक स्थानीय पौषध भवन पर व्याख्यान होगे। इस प्रसंग पर पौषध भवन पर नवकार महामंत्र के जाप भी होगे। श्रीसंघ के अध्यक्ष रमेषचन्द्र चैधरी और सचिव राजेन्द्र व्होरा ने बताया कि पक्खी पर्व के प्रसंग पर श्रावक-श्राविकाएं उपवास, आयम्बिल, नीवीं, एकासन, बीयासन आदि विविध तपाराधना करेगे। शाम को 7.15 बजे से पक्खी प्रतिक्रमण प्रारंभ होगा। पुरुष वर्ग का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर और महिला वर्ग का प्रतिक्रमण दौलत भवन पर होगा।