झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की संसदीय स्तरीय वृहद बैठक का आयोजन आगामी 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्य तिथि पर समारोह पूवक मनाये जाने को लेकर एक निदी गार्डन में पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार विधायक थांदला शांतिलाल बिलवाल, विधायक जोबट माधोसिंह डावर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, वरिष्ठ भाजपा नेत लक्ष्मीनारायण पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मूलचंद बामनिया, आलीराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर, अलीलराजपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष जैना गरवाल, झाबुआ महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा पडियार, पूर्व विधायक स्वरूपबाई भाबर, केशरबेन सहित बडी संख्या मे झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । पंडित श्यामाप्रसाद मुकर्जी, दिलीपसिंह भूरिया एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कन्या पूजन के साथ बैठक प्रारंभ हुई। अतिथि निर्मला भूरिया ने कहा कि 24 जून को जन जन की आस्था एवं विश्वास के प्रतिक देश के महान आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर सही श्रद्धांजलि यही होगी कि हमे उनके बताये मार्गो एवं आदर्शो के अंगीकार करके जनसेवा की भावना से कार्य करें । भूरिया ने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक आदिवासी एवं कमजोर तबकों के लिये लडते रहे। भूरिया ने कहा कि देश व प्रदेश मे इन दिनों आरक्षण को लेकर जे सुगबुगाहट चल रही है यदि वे मौजूद रहते थे निश्चित ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण को बनाये रखने की जो वादा किया गया है उसे प्रभावी तरिके से उठाते । भूरिया कमेटी का जिक्र करते हुए भोपाल मे आयोजित अजाक्स बैठक के बारे में भी उन्होने जानकारी दी ।
जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि हमारे अपने नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम पूरे संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम है और हजारों की संख्या मे झाबुआ के उदयपुरिया मेघनगर नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों का जमावडा होगा। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप मे दिलीपसिंह भूरिया ने नया इतिहास इस संसदीय क्षेत्र मे रचा है। वे राजनीति के चमकते हुए सितारे थे। ससंदीय क्षेत्र का विकास करने की उनकी ललक किसी से छिपी नही है । 21 जून को हमारे संसदीय क्षेत्र का ऐतिहािसक दिन है जब हम अपने लाडले नेता को स्मरण कर श्रद्धांजलि एवं आदांजलि अर्पित करेंगे। स्व. भूरिया के बारे मे बोलते हुए भावसार ने कहा कि इस आयोजन मे शिकत करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का कार्यक्रम तय हो गया है वही कई केन्द्रीय मंत्रियों के आने भी पूरी संभावना है।
जोबट विधायक माधोसिंह डावर ने 24 जून को आलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने की बात कही। वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने भी अपने उदबोधन में भूरिया को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापक स्तर पर इसे मनाने का आव्हान किया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने दिलिपसिंह भूरिया को आदिवासी वर्ग का महान नेता बताते हुए उनकी काम करने की पद्धति के बारे में विस्तार से बताते हुए 24 जून को भव्य आयोजन करने की बात कहीं । बैठक में 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्य तिथि के लिये जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति की तदनुसार नगर मंडल झाबुआ के लिये प्रभारी मनोहर सेठिया, गा्रमीण मंडल झाबुआ के लिये प्रवीण सुराणा, रानापुर के लिये राजू डामोर, पारा के लिये मूलचंद बामनिया, रामा के लिये पुरुषोत्तम प्रजापति, रायपुरिया के लिये सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, पेटलावद के लिये शैलेष दुबे, खवासा के लिये गौरसिंह वसुनिया, थांदला के लिये विधायक शांतिलाल बिलवाल, मेघनगर के लिये विधायक निर्मला भूरिया एवं कल्याणपुरा के लिये विधायक कलसिंह भाबर को दायित्व सोपा गया । मंडल स्तरीय बैठकों का वृहद आयोजन करके नीचे तक इस बारे मे जनजागृति फैलाकर हजारों की संख्या में पूण्यतिथि आयोजन के लिये कार्ययोजना बनाई जाएगी। आभार प्रदर्शन महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया ।
Trending
- सारंगी की मालवा स्कूल में विद्यार्थियों से की जा रही धोखाधड़ी !
- बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाई जाएगी
- सोंडवा में 15 नवंबर को होने वाले भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती को लेकर बैठक सम्पन्न
- माँ सर्वेश्वरी सिद्ध कलिका मंदिर में अन्नकूट मनाया
- संबल कार्ड तथा अन्य कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
- एसडीएम ने किया सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
- सहायक उप निरीक्षक ने ड्यूटी से लौट की आत्महत्या, कारण अज्ञात..
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम