अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार किया युवक

0

झाबुआ लाइव डेस्क  के लिऐ ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट

IMG_20160423_151032

झाबुआ जिले के पेटलावद थाने के सारंगी से पेटलावद पुलिस द्वारा उठाये गये जितेंद्र बसेर को पेटलावद पुलिस ने अवैध शराब के मामले मे गिरफ्तार कर लिया है । इसके पूव॔ कई घंटे तक अफवाहो का दौर गम॔ रहा । जबकि अंतिम बसेर एंव एक अन्य को पुलिस अगले कुछ घंटे मे छोड़ने का मन बना रही है ।

यह घटनाक्रम होता रहा –

  जितेंद्र बसेर एंव उसके दो साथियो  की हिरासत करीब दोपहर मे हुई थी उसके बाद सोशल मीडिया मे कई तरह की चर्चाऐ शुरु हुई । कोई इस हिरासत को जिला पंचायत चुनाव से जोडकर देख रहा था ओर टीआई पेटलावद पर योजना के तहत परेशान करने का आरोप लगा रहा था । वही कोई लॉटरी स्कैंडल मे फंसने की तो कोई अवैध शराब के मामले की बात कर रहा था । इसी बीच यह स्पष्ट देर शाम तक नही हो पाया कि उठाने का कारण क्या था । हिंदू संगठनो से जुडे नेताओ ओर इलाके की विधायक ने भी इसी बारे मे जानने की कोशिश की लेकिन देर रात तक कारण स्पष्ट नही हो पाया ।

पैनिक फैलने के लिऐ स्थानीय पुलिस जिम्मेदार

सारंगी से लेकर पेटलावद मे कल दोपहर से लेकर देर रात तक पैनिक बना रहा । यहां तक की रात को जितेंद्र बसेर के समाजजन भी आक्रोशित होकर पेटलावद पहुंचने लगे थे ओर संघ से जुडे कुछ लोग भी थाने के आसपास दिखाई देने लगे ओर whatsapp पर पुलिस की कारवाई को लेकर कई तरह के मैसेज फैले । गनीमत यह रही कि कानून व्यवस्था बनी रही । इस सारे घटनाक्रम  के लिऐ पेटलावद पुलिस इसलिए दोषी है क्योकि उन्होंने अंतिम बसेर ओर साथियो की हिरासत का कारण घंटो तक नही बताया ओर ना वरिष्ठ अधिकारियो  तक को बताया । कानूनन देश की सबसे बडी अदालत ओर कानूनी प्रावधानों के अनुसार पुलिस को हिरासत एंव गिरफ्तारी की वजह तुरंत बतानी चाहिऐ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.