झाबुआ लाइव डेस्क। ग्राम सजवानी बड़ी में रूपयों के लेन-देन को लेकर हुई घटना में एक बालिका की मौत की घटना सामने आई। मामला ग्राम सजवानी के रमेश सिंगाड उम्र 40 वर्ष द्वारा मुनसिंह पिता मिहिया बिलवाल निवासी ग्राम सजवानी छोटी से रूपये 10 हजार रूपए उधार लेने के उपरांत वसूली के नाम पर 1 लाख 20 हजार की उगाही करने के लिए घर पर आए साथ व अपशब्द कहकर रमेश के परिवार के सदस्यों पर हमलो बोलकर कईयों को घायल कर दिया जिसके उपरांत 100 डायल कर वाहन बुलवाया गया एवं घायल टिबु, झांगु, समरीया एवं नजीला को झाबुआ ले जाया गया वहां से उन्हें बड़ौदा ले जाया गया जहां पर रमेश की 10 वर्षीय बालिका नजीला के सिर में अधिक चोट होने के चलते अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई जिसके उपरांत अन्यों को वहा पर इलाज करवाया जा रहा है, जिसके बाद मृतक नजीला को राणापुर लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया एवं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हत्याकांड में लेन देन को लेकर हुई हिसां से एक बडा खुलासा ग्रामीण अंचल में चल रहा साहूकारी धंधा की उजागर हुआ जिसमें ग्रामीणों द्वारा ही लूटा जा रहा है। पूर्व में भी साहूकारी प्रकरण बने पर यह अपने आप में एक नया प्रकरण उभकर आया जिसमें ग्रामीणों द्वारा ही ग्रामीणों से मोटे तौर पर ब्याज वसूली की जा रही हैं।
Trending
- बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाई जाएगी
- सोंडवा में 15 नवंबर को होने वाले भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती को लेकर बैठक सम्पन्न
- माँ सर्वेश्वरी सिद्ध कलिका मंदिर में अन्नकूट मनाया
- संबल कार्ड तथा अन्य कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
- एसडीएम ने किया सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
- सहायक उप निरीक्षक ने ड्यूटी से लौट की आत्महत्या, कारण अज्ञात..
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में DAVV के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया