झाबुआ लाइव डेस्क। ग्राम सजवानी बड़ी में रूपयों के लेन-देन को लेकर हुई घटना में एक बालिका की मौत की घटना सामने आई। मामला ग्राम सजवानी के रमेश सिंगाड उम्र 40 वर्ष द्वारा मुनसिंह पिता मिहिया बिलवाल निवासी ग्राम सजवानी छोटी से रूपये 10 हजार रूपए उधार लेने के उपरांत वसूली के नाम पर 1 लाख 20 हजार की उगाही करने के लिए घर पर आए साथ व अपशब्द कहकर रमेश के परिवार के सदस्यों पर हमलो बोलकर कईयों को घायल कर दिया जिसके उपरांत 100 डायल कर वाहन बुलवाया गया एवं घायल टिबु, झांगु, समरीया एवं नजीला को झाबुआ ले जाया गया वहां से उन्हें बड़ौदा ले जाया गया जहां पर रमेश की 10 वर्षीय बालिका नजीला के सिर में अधिक चोट होने के चलते अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई जिसके उपरांत अन्यों को वहा पर इलाज करवाया जा रहा है, जिसके बाद मृतक नजीला को राणापुर लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया एवं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हत्याकांड में लेन देन को लेकर हुई हिसां से एक बडा खुलासा ग्रामीण अंचल में चल रहा साहूकारी धंधा की उजागर हुआ जिसमें ग्रामीणों द्वारा ही लूटा जा रहा है। पूर्व में भी साहूकारी प्रकरण बने पर यह अपने आप में एक नया प्रकरण उभकर आया जिसमें ग्रामीणों द्वारा ही ग्रामीणों से मोटे तौर पर ब्याज वसूली की जा रही हैं।
Trending
- कोतवाल समाज ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की मांग की, भाेपाल जाकर दिया ज्ञापन
- बिना सूचना दिए किरायेदार रखने पर पुलिस ने मकान मालिक के विरुध्द की कार्रवाई
- आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
- पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, किरायेदारों की जांच-पड़ताल शुरू
- झाबुआ जिले में यह 7 जगहों पर धार्मिक पर्यटन, आप भी जाएं परिवार के साथ
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड