नानपुर हाट मे 2 रुपये किलो बिका प्याज , ग्रामीणो ने की भारी खरीदी

0

अलीयाजपुर Live डेस्क के लिऐ ” नानपुर” से ” जितेंद्र वाणी ” राज” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160604-WA0011

प्याज ने आखिरकार किसानो को रुला ही दिया । जहां पिछले साल कीमते आसमान छु रही थी वही इस साल प्याज इतना सस्ता बिका कि सरकार को खुद किसानो के गुस्से के चलते प्याज खरीदने का फैसला करना पडा । भले ही सरकार खरीदी केंद्रों पर प्याज 6 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद रही है मगर अलीराजपुर जिले के नानपुर के हाट बाजार मे आज यह दो रुपये किलो बिका । धार के मनावर – कुक्षी – बड़वानी के चिखलदा आदि किसानों मे कोई क्विंटल प्याज नानपुर मे बेचा । चूकि नानपुर ओर आसपास के इलाको मे प्याज की अच्छी खपत होती है लिहाजा ग्रामीणो ने सस्ता प्याज खरीदने मे उत्साह दिखाया । किसान राम वर्मा एंव गजानन पांडे ने अलीराजपुर Live को बताया कि प्याज के परिवहन – स्टोर पर अधिक खर्चा आता इससे बेहतर है हमने नजदीक के नानपुर हाट मे आकर बेच दिया जिससे हमारा घाटा कम होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.