अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर दी समझाइश

0

30UDY-03 झाबुआ लाइव डेस्क। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग उदयगढ़ द्वारा अंतर्राष्टीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. विक्रम रघुवंशी एवं परियोजनाधिकारी राखी बारिया ने माहवारी के समय आने वाले शारीरिक परिवर्तन, खान-पान, साफ-सफाई संबंधी उपयोगी जानकारी देते हुए किशोरी बालिकाओं/माताओं को सेनेटरी नेपकिन अपनाने की सलाह दी। परियोजनाधिकारी बारिया ने बताया कि उदिता प्रोजेक्ट के तहत आंगनबाडिय़ों में उदिता कॉर्नर स्थापित किए गए हैं, जहां नियमित रूप से सेनेटरी नेपकिन के लाभ सहित माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं और किशोरियों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं द्वारा व्यजंन, मेंहदी और सेनेटरी उपयोग पर रंगोली बनाई गई। ज्योति कतिया बोरी, खुशी बैरागी कुण्डलवासा, शिवकुंवर नाहारपुरा, जमुना बीड़बडी, रंजना मंडलोई छोटी झीरी, माधुरी चौहान बोरी आदि विजेता प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.