झाबुआ। मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि 9 बजे हुसैनी चौक में निजामी कॉन्फ्रेंस बनाम पैगामे सूफिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिरकत करने के लिये शैखे तरीकत, हबीबुल उलमा, शहजादए खतीबुल बराहीन, हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शह मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया कादिया, रजविया, बरकातिया अ$गया शरी$फ व सरबराहे आला जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन तशरीफ ला रहे है। इनके साथ ही मौलाना जियाउल मुस्तफा साहब किब्ला निजामी एडीटर पयामे निजामी सेहमाही संत कबीरनगर यूपी, मौलाना मुहम्मद सईद साहब किब्ला निजामी नाजिमे आला दारूल उलूम गौसिया निजामिया हसमी जिला बस्ती यूपी, सनाउल मुस्तफा साहब खानकाहे अगया शरीफ, मौलाना मोहम्मद ताहिरूल कादरी साहब किब्ला मिस्बाही एडीटर जियाए हबीब खानकाहे निजामिया अगया शरीफ व उस्ताज जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन, मौलाना अख्तर रजा साहब किब्ला निजामी के साथ नातख़्वा मो. वसीमुद्दीन निजामी भी तशरीफ ला रहे है। मंगलवार को रात्रि 9 बजे तकरीरी प्रोग्राम रखा गया है जिसमे ख़्ाली$फए हुजूर हबीबुल उलमा हजरत अल्लामा मौलाना खुर्शीद अहमद खान साहब निजामी कैलाश मार्ग झाबुआ सदारत करेंगे। इनके साथ ही प्रोग्राम मे हजरत अल्लामा मौलाना शाने आलम साहब खतीबो इमाम जामा मस्जिद झाबुआ, हजरत मौलाना साजिद रजा साहब, हजरत मौलाना यूसुफ रजा साहब इमाम नूरी मस्जिद झाबुआ मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम मे बाहर से आने वाले सभी उलमाए किराम अपनी तकरीर पेश करेंगे एवं मुख्य तकरीर मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किब्ला की होगी। यह सारा प्रोग्राम मुस्लिम पंचायत अहले सुन्नत वल जमाअत के जेरे हिमायत होगा।
Trending
- आम्बुआ में हुआ ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत
- हरियाली महोत्सव के अंतर्गत बखतगढ में वृक्षारोपण किया
- जिले में खाद का भारी संकट, किसानों की भीड़ से मचा हड़कंप, जयस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्या
- मध्य प्रदेश आशा, आशा – सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, रैली कर ज्ञापन दिया
- पेटलावद जनपद पंचायत सीईओ होंगे गौरव जैन, आदेश हुआ जारी
- नानपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस