झाबुआ। मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि 9 बजे हुसैनी चौक में निजामी कॉन्फ्रेंस बनाम पैगामे सूफिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिरकत करने के लिये शैखे तरीकत, हबीबुल उलमा, शहजादए खतीबुल बराहीन, हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शह मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया कादिया, रजविया, बरकातिया अ$गया शरी$फ व सरबराहे आला जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन तशरीफ ला रहे है। इनके साथ ही मौलाना जियाउल मुस्तफा साहब किब्ला निजामी एडीटर पयामे निजामी सेहमाही संत कबीरनगर यूपी, मौलाना मुहम्मद सईद साहब किब्ला निजामी नाजिमे आला दारूल उलूम गौसिया निजामिया हसमी जिला बस्ती यूपी, सनाउल मुस्तफा साहब खानकाहे अगया शरीफ, मौलाना मोहम्मद ताहिरूल कादरी साहब किब्ला मिस्बाही एडीटर जियाए हबीब खानकाहे निजामिया अगया शरीफ व उस्ताज जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन, मौलाना अख्तर रजा साहब किब्ला निजामी के साथ नातख़्वा मो. वसीमुद्दीन निजामी भी तशरीफ ला रहे है। मंगलवार को रात्रि 9 बजे तकरीरी प्रोग्राम रखा गया है जिसमे ख़्ाली$फए हुजूर हबीबुल उलमा हजरत अल्लामा मौलाना खुर्शीद अहमद खान साहब निजामी कैलाश मार्ग झाबुआ सदारत करेंगे। इनके साथ ही प्रोग्राम मे हजरत अल्लामा मौलाना शाने आलम साहब खतीबो इमाम जामा मस्जिद झाबुआ, हजरत मौलाना साजिद रजा साहब, हजरत मौलाना यूसुफ रजा साहब इमाम नूरी मस्जिद झाबुआ मौजूद रहेंगे। प्रोग्राम मे बाहर से आने वाले सभी उलमाए किराम अपनी तकरीर पेश करेंगे एवं मुख्य तकरीर मुफ्ती मुहम्मद हबीबुर्रहमान साहब किब्ला की होगी। यह सारा प्रोग्राम मुस्लिम पंचायत अहले सुन्नत वल जमाअत के जेरे हिमायत होगा।
Trending
- प्राचीन बाबा बड़केश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
 - मां सर्वेश्वरी सिद्ध कालिका माता मंदिर में अन्नकूट मनाया
 - मेघनगर में बड़ा हादसा, एग्रो फास खाद फैक्ट्री में मजदूर की दबने से मौत
 - जोबट विधानसभा के कानाकाकड़ में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन
 - जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के भव्य आयोजन को लेकर जनजातीय विकास मंच की बैठक हुई
 - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बखतगढ में निकाला पथ संचलन
 - उत्साह और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
 - जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, सोंडवा व छकतला क्षेत्र से निकलेगी बिरसा मुंडा रथ यात्रा
 - बीआरसी की उपस्थिति में मनाया गया छात्रावास दिवस
 - देवप्रबोधनी एकादशी पर माता तुलसी एवं सालिग्राम की विधि विधान से पूजा की गई