झाबुआ लाइव के लिए रंभापुर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल के दसवीं के परिणाम परीक्षा परिणाम में रभांपुर की शासकीय कन्या हाईस्कूल की छात्रा सलोनी पिता गुमान पारगी ने 600 में से 514 अंकों के साथ 85.66 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर शासकीय उमावि के छात्र दिनेश मेहजी रहे जिन्में 473 अंक प्राप्त किए तो गायत्री विद्यालय मंदिर राहुल झाड 92 फीसदी अंक, अगराल खानीज मोहन 93.66 प्रतिशत, कैथोलिक मिशन पंचकुई पायल कटठा 81 प्रतिशत रिजल्ट बनाकर परिवार को गौरवान्वित किया। वही सपना मोहन दातला 82.33 प्रतिशत, सरस्वती भारतसिंह खतेडिय़ा 79.16 प्रतिशत, सावन झाड एव हर्षित लील 90 प्रतिशत, हीना पडवाल व नेहा हाडा 88 प्रतिशत, भागवत बाकलिया एवं सुमसिंग डामोर 87 प्रतिशत, प्रतीक्षा हाडा 86 प्रतिशत, रवीन्द्र बाकलिया 84 प्रतिशत, श्रेया कटारा व भूमिका बाकिया 83 प्रतिशत, सोनल झाड 82 प्रतिशत प्राप्त किए। इन विद्यार्थियो को सरपंच बाबू गणावा, उपसरपंच सुरेन्द्र पडवाल,पूर्व सरपंच गुमान पारगी,गायत्री विद्यालय मंदिर प्रहलाद नायक, शासकीय कन्या हाइस्कूल एमएस पंवार, दर्शनसिंह डावर,बसन्त खतेडिय़ा,भारतसिह साका, कालु खठोटा, संजय अरोड़ा, अनोखीलाल पडियार,राजेन्द्र पडवाल, केशव धमावत,नरेन्द्र बोरा, भूपेन्द्र बरमण्डलिया,देवीसिंह भूरिया, उमेश बोरा,अभय जैन, हितेष खतेडिय़ा, हितेश बसेर ने विद्यालयीन परिवार ने बधाई दी।
Trending
- ऐसे कैसे होगा गरीबों का इलाज, आयुष्मान कार्ड संबंधित को देने की बजाय फेंके जा रहे
- सेजगांव पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
- थाने में ग्रामीणों ने आवेदन सौंप कहा-कुछ लोग झूठ फैलाकर फूट डालने की कोशिश कर रहे
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
- नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर
- प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, जानी गांव की समस्या
- जोबट विधायक ने ग्राम घटवानी व पलासदा में विधायक निधि से विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- झाबुआ में करणी सेना की जिला बैठक आयोजित, जनक्रांति न्याय यात्रा को लेकर बनाई रूपरेखा
- क्षेत्र में शीतलहर से कड़ाके की ठंड का असर,गर्म कपड़े निकले, जल उठे अलाव
Prev Post