मनरेगा भुगतान दिलवाने को लेकर जुटे अलीराजपुर कलेक्टर

0

अलीराजपुर  Live के लिऐ विशेष संवाददाता ” फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट ।

download अलिराजपुर जिला कलेक्टर शैखर वर्मा इन दिनो जिले की छः जनपद पंचायतो मे बैठक लेकर हितग्राहीयो को मिलने वाली पैशन योजना , मनरेगा मजदुरी व फसल बीमा योजना का बैको से पैसा दिलवाने को लेकर खासी रूची ले रहै है ।
जिला कलेक्टर शेखर वर्मा आज ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मे चलने वाली संसद बैठक व जनपत बैठक मे रूची लेकर एसड़ीएम , जनपत सीईओ को हितग्राहीयो को बेक से राशी दिलवाने को लेकर सख्त निदेश दिये है । क्योकि अधिकाश हितग्राहीयो को बैक मे स्वयं के खातो मे राशी जमा होने का पता नही है ऐसे मे एसड़ीएस व सीईओ दारा पंचायत सचिव व रोजगार सहायको के माध्यम से प्रचार प्रसार कर राशो बैको से दिलवाने के लिये प्रयाश कर रहै हे ताकी हितग्राहीयो को उनकी राशी उन को मिल सके । जिसके तहत जनपत पंचायत आजाद नगर मे की बेको मे से 6 लाख 70 हजार रूपये की राशी हितग्राहीयो को एसड़ीएम फुलदारसिह जाधव नै दिलवाई । जो सत्तत राशी दिलवाने के लिये प्रयाश मे पुरा अमला लगा हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.