पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष दुबे पर सेशन ट्रायल का खतरा मंडराया

0

झाबुआ Live के लिऐ “विशेष संवाददाता ” जितेंद्र राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।।

IMG_20160423_151032

झाबुआ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ” शैलेष दुबे ” की गोपालम सट्टा कांड मे मुसीबते बढ सकती है अब उन पर इस मामले मे सेशन ट्रायल का खतरा मंडरा रहा है । दरअसल मामले मे चार्ज फ्रेम करने की हुई बहस के बाद झाबुआ की ACJM कोर्ट ने कल मामला सेशन कोर्ट लायक होने का आदेश जारी कर सेशन कोर्ट की ओर ट्रांसफर यह कहते हुऐ कर दिया है कि इस मामले मे कुट दस्तावेजों की रचना हुई है लिहाजा इस मामले मे लगी मौजूदा धाराओं के अतिरिक्त धारा 467/468/471 के तहत चार्ज लगाए जा सकते है । अब इस मामले मे अगली 13 मई को सुनवाई सेशन कोर्ट मे होगी ओर उस दिन सेशन कोर्ट तय करेगी कि मामले मे क्या करना है । ACJM कोर्ट के कल के फैसले के बाद अब मामले मे पुलिस की जांच पर सवालिया निशान खडे हो रहे है सवाल यह है कि आखिर जो धाराऐ कोर्ट को बढाऐ जाने की लग रही है वह पुलिस को क्यो समझ मे नही आयी । अगर अगली 13 मई को सेशन ट्रायल मंजूर हो जाता है  तो दुबे को अपनी जमानत एक बार फिर से करवानी होगी साथ ही पार्टी के भीतर उनके रसूख पर इसका खासा असर पडेगा क्योकि पार्टी के भीतर मौजूद उनके विरोधी इस फैसले को नये प्रदेश संगठन मंत्री सुहास तक पहुंचाने मे देरी नही करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.