केंद्रीय जनजाति आयोग की बैठक मे छाये डा विक्रांत भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा की रिपोर्ट ।।

IMG-20160504-WA0014-2

केंद्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ” रामेश्वर उराव” के द्वारा आज सुबह ली गई आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की बैठक में आज मौजूद कुछ प्रतिनिधियों ने कुछ सुझाव दिये लेकिन बैठक के दौरान छा गये डाक्टर विक्रांत भूरिया । डा भूरिया ने बैठक के दौरान आयोग के चेयरमेन से कहा कि आदिवासी समाज के लिऐ रोजगार , पोषण , सिंचाई एंव स्वास्थ संबधी समस्याओ को आंकड़ो को सामने रखते हुऐ इन समस्याओ के दूरगामी उपायों के सुझाव भी दिये । उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भी समस्या बताते हुऐ सुझाव दिये । आयोग के चेयरमेन रामेश्वर उराव ने डा विक्रांत भूरिया की प्रशंसा की ।