आलीराजपुर। आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया आज आलीराजपुर जिले के आम्बुआ मे लगा जहा आदिवासी समाज के युवक युवतिया बुजुर्ग बच्चे एक जेसे परिधान मे सज धज कर भगोरिया हाट मे पहुचे सभी ने भगोरिया पर्व का आनन्द लिया वही सामाजिक संगठन ने भी इस भगोरिया पर्व पर गैर निकाली सामाजिक संगठन भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ आम्बुआ भगोरिया हाट मे पहुंचे ओर राणा पुंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ के साथ करीब 30 ढोल मांदल बजाकर रंगारंग गैर निकाली।
