नरेंद्र मोदी विचार मंच के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए सोलंकी 

0

थांदला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  विचारो को आगे बढ़ाने के लिऐ निरंतर संगठन काम कर रहे हिंदु संस्कृति, हिंदू हित और सनातन के मान बिंदुओ को दृष्टिगत रखते हुए नरेंद्र मोदी विचार  मंच का निर्माण हुआ। इस कड़ी में संतो ने के समागम सुगमता और धर्म के प्रचार प्रसार की आवश्यकताओं को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के बैनर तले नियुक्तिया शुरु हुई जिसमे थांदला के धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यवसायी दिनेश सोलंकी को अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए किया है। नियुक्ति पर व्यवसायि सचिन सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, संजय अर्जुन सोनी, स्वर्गीय मीनाक्षी उपाध्याय सेवा समिति के संचालक ब्लड डोनेशन टीम के संरक्षक प्रशांत उपाध्याय, नगर परिषद थांदला के युवा वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, नगर के  वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अनिल भंसाली, नटवर पंवार,, कमलेश दायजी, नीरज कोठारी,गौरव राठौर , अजय सेठिया, विमलेश छाजेड़ आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.